पूर्व फौजी की मौत के बाद, चौकी में लोगों का हंगामा
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में बीते दिनों अज्ञात वाहन की चपेट में आए पूर्व सैनिक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने लामाचौड़ चौकी का घेराव कर घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी चालक की गिरफ्तारी और क्षेत्र में वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की। जल्द कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बीते 17 अप्रैल को पीपल पोखरा नम्बर एक फतेहपुर निवासी सेना से सेवानिवृत्त हवलदार बलवंत सिंह धामी (43) को सुबह मार्निंग वक के दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। अस्पताल में धामी को मृत घोषित कर दिया था। घटना से गुस्साए लोगों ने तब भी जमकर हंगामा किया था। मृतक के चचेरे भाई दुर्गा सिंह धामी निवासी कमलुवागांजा गौड की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद बीते सोमवार को पूर्व सैनिकों ने मुखानी थाना एसओ को ज्ञापन दिया था। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो मंगलवार को पूर्व फौजी के परिजनों और स्थानीय लोगों ने लामाचौड़ चौकी का घेराव किया। चौकी का घेराव करने वालों में हंस पांडे, खीमा देवी, कमला देवी, कौशल्या देवी, स्वाती, बिमला मेहरा, देवकी देवी, बसन्ती देवी, दमयंती कोरंगा, हेमलता बोहरा, हेमा पांडेय, बबिता, कमला देवी, रमा देवी, बिमला भट्ट, ज्योति, गीता अधिकारी, दीपा, हीरा सिंह बिष्ट, कमल रावत, आरती मेहरा, बिमल भट्ट, राधा दानू, प्रेमा देवी, गीता बोरा, भूपेन्द्र साही, फकीर धामी आदि मौजूद रहे।