हरिद्वार। रविवार देर रात अत्मलपुर बोंगला मां गंगा मैटरनिटी एन्ड आई केयर में दो महिलाओं की मौत के बाद उप जिलाधिकारी और तहसील प्रशासन ने अस्पताल को रात साढ़े बारह बजे जांच पूरी होने तक सील कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महिलाओं की मौतों में जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे। अस्पताल सील होने के बाद ही हंगामा कर रहे परिजनों ने पोस्टमार्टम के शव उठाने दिए। सोमवार दोपहर दोनों महिलाओं का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुबुर्द कर दिए गए हैं। उधर मृत महिला मीनाक्षी और खुशबू के परिजनों की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ इलाज में लापरवाही की शिकायत पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।