चुनावी सरगर्मी के बाद सूनसान पड़े प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालय
रुद्रपुर। विधानसभा चुनावी महासंग्राम के बाद हुए मतदान के बाद चुनावी कार्यालय में भी उदासी छा गई है। जिस कार्यालय पर प्रत्याशी के साथ कार्यकर्ताओं की भीड़ रहा करती थी। मतदान प्रक्रिया के बाद सभी प्रत्याशियों के कार्यालयों पर ताले जड़े हुए है। वहीं शहर में चुनावी सरगर्मी के बाद महज रुद्रपुर का कौन विधायक होगा। इस पर मौखिक चर्चाओं का जोर था। उत्तराखंड में आचार संहिता प्रभावी और 21 फरवरी से पहले ही प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद से ही भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी के अलावा आप पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनावी ताल ठोक दी थी। जिसके बाद से राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने रुद्रपुर विधानसभा के चालीस वार्डों के अलावा ग्रामीण इलाकों में धुआंधार चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। जिसके लिए भाजपा के बागी व निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने सिविल लाइन,कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा ने आवास विकास,भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने नैनीताल हाईवे के अलावा आप प्रत्याशी नं दलाल ने अटारियां मार्ग पर मुख्य चुनावी कार्यालय खोल दिया था। चुनावी महासंग्राम की सरगर्मी के बाद 14 फरवरी को हुए मतदान के बाद 15 फरवरी मंगलवार को जिन कार्यालयों पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं का दिनरात जमावाड़ा लगा रहता था। आज भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय व आप प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालय सुनसान पड़े थे। अब देखना यह है कि 10मार्च को मतगणना के बाद किस प्रत्याशी की किस्मत खुलेगी।