जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चुनावी शोर थमने के बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर वोट मांगने पहुंच रहे है। प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगा दिया है। जिन क्षेत्रों में प्रत्याशी स्वयं की स्थिति को कम आंक रहे हैं, वहां उनका विशेष फोकस है।
मंगलवार शाम पांच बजे शहर में चुनावी शोर थम गया था। इसके बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं। चुनाव प्रचार-प्रसार थमने के बाद प्रत्याशी नियमों का विशेष ध्यान रख रहे हैं। सुबह आठ बजे से ही प्रत्याशियों के वार्डों में घूमने का दौर शुरू हो गया था। डोर-टू-डोर के दौरान कई प्रत्याशी बिना चुनावी सामग्री के घूमते हुए नजर आए। प्रत्याशी वार्डों में घूमकर बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लेते रहे। मतदान से पूर्व अंतिम दिन प्रत्याशियों का पूरा फोकस मतदताओं को लुभाने में था। वहीं, मतदाता भी अधिकांश प्रत्याशियों को उनके पक्ष में ही मत देने का आश्वासन दे रहे थे। कई मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों की चिंता भी बढ़ा रही थी। इस सबके बीच मतदाता किस प्रत्याशी को अपना चहेता बनाते हैं, यह 25 जनवरी को नतीजे ही बताएंगे। फिलहाल प्रत्याशी अपनी जीत के लिए किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते। वहीं, एक दिन पूर्व तक प्रत्याशी के समर्थन में सड़कों पर नारे लगा रहे समर्थक भी प्रत्याशी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बुधवार को समर्थकों ने भी उन इलाकों में डेरा डाला हुआ था, जहां वह अपने प्रत्याशी को कम आंक रहे हैं। युवाओं व महिलाओं को लुभाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा था। समर्थक मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की भी अपील कर रहे थे।