चुनाव के बाद दर्शक दीर्घा में दिखेगा विपक्ष, पीएम बोले, परिवारवाद का खामियाजा भुगत रही कांग्रेस
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान विपक्ष पर चुटकी ली। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने जो संकल्प लिया है, उसकी बदौलत वह लंबे समय तक वहीं रहेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप लोग जिस तरह इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं कि जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी और आप जिस ऊंचाई पर हंै, उससे भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में ही दिखेंगे। प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि वे विपक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे।
मैंने हमेशा कहा है कि देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है, लेकिन कांग्रेस वहां भी असफल रही है। आज देश की हालत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। ये लोग खुद तो विपक्ष के तौर पर नाकाम रहे, तो अन्य होनहारों को भी उभरने नहीं दिया। किसी एक की छवि चमकाने के लिए ऐसा किया गया। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कहा कि एक ही प्रोडक्ट लांच करने के प्रयास में कांग्रेस की दुकान को ताला लगने की नौबत आ गई है। इस दौरान विपक्ष ने भी जमकर हंगामा काटा। अपने संबोधन के दौरान चुनाव के बाद प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं। पीएम मोदी ने कहा कि जिस तेज गति से देश विकास कर रहा है, उसके आधार पर कह सकता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा, यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में भाजपा 370 सीटें जीतेगी और एनडीए 400 से पार जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिवारवादी पार्टियों की राजनीति हम सबकी चिंता का विषय होना चाहिए। अगर किसी परिवार में अपने बलबूते पर और जनसमर्थन से दो लोग राजनीतिक क्षेत्र में प्रगति करते हैं,तो मैं उसका स्वागत करूंगा। 10 लोग भी प्रगति करेंगे, तो मैं उनका स्वागत करूंगा। नई पीढ़ी का आगे आना स्वागत योग्य है। चिंता की बात यह है कि कुछ परिवार ही पार्टियां चलाते हैं। यह पक्का होता है कि यह पार्टी अध्यक्ष नहीं होगा, तो उसका बेटा होगा। ये लोकतंत्र के लिए खतरा है।