साक्षात्कार के बाद 66 प्रोजेक्ट हुए चयनित
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्र्तगत व्यवसाय व विनिर्माण क्षेत्र के उद्यमों की स्थापना के लिए साक्षात्कार लिए गया,जिसमें 66 प्रोजेक्ट चयनित किये गये। इसमें 3.1 करोड़ की पूंजी का निवेश कर 168 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। चयनित अभ्यर्थियों को बैंको के माध्यम से दस लाख व पच्चीस लाख का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
एडीएम पौड़ी ईला गिरी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी ने अभ्यर्थियों के ऑनलाइन साक्षात्कार लिए। महाप्रबंधक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि ऑनलाइन साक्षात्कार में 250 इकाईयों की स्थापना के लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त 77 आवेदनों में से 66 लाभार्थियों का चयन किया गया। इस दौरान जिला टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के आरएम अनिल डोभाल, पीएनबी के डीसीओ अरुण कुमार धस्माना, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसके बड़थ्वाल, डीसीबी कोटद्वार के उप महाप्रबंधक दिग्विजय सिंह शामिल रहे।