हरिद्वार। कांवड़ मेले के सकुशल संपन्न होने के बाद अब नगर निगम ने सफाई अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को मेयर किरन जैसल ने खुद मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों, कांवड़ पटरी मार्ग, सड़कों और पार्कों में फैले कचरे को युद्धस्तर पर हटाया जाए। मेयर ने कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन के बाद अब सफाई सबसे बड़ी चुनौती है, जिसे नगर निगम पूरी जिम्मेदारी से निभा रहा है।