-सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा
नईदिल्ली, आईपीएल 2025 ऋषभ पंत के लिए अच्छा नहीं रहा है. अब तक उन्होंने दो मैच खेले हैं. इस दौरान उनका बल्ला रन बनाने में नाकाम रहा. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में उनका खाता भी नहीं खुला. वहीं बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी पंत संघर्ष करते नजर आए. 27 वर्षीय खिलाड़ी अपनी फीस के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
27 मार्च को हैदराबाद में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने थी. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मुकाबला खेला गया. लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. कप्तान ऋषभ पंत इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर सके. बाएं हाथ के बल्लेबाज 15 गेंदों में 15 रन बनाकर चलते बने. उनकी पारी में एक चौका शामिल रहा. हर्षल पटेल ने मोहम्मद शमी के हाथों कैच करवाकर उन्हें पवेलियन भेजा.
इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में भी ऋषभ पंत का यही हाल रहा. 24 मार्च को हुए मुकाबले में पंत शून्य के स्कोर पर ढेर हो गए. लखनऊ के कैप्टन ने अपनी पारी के दौरान 6 गेंदों का सामना किया. हालांकि, इन 6 गेंदों में वह एक भी रन नहीं बना सके. अब तक खेले गए दो मैचों को मिलाकर विकेटकीपर बैटर के नाम कुल 15 रन दर्ज है. आने वाले मैचों में उनकी टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
आईपीएल 2025 को लेकर हुए मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत 27 करोड़ में बिके. लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिकॉर्ड बोली लगाकर 27 वर्षीय धुरंधर को अपनी टीम में शामिल किया. इसके साथ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर भी बने. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को पछाड़ा. पिछले सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स ने घातक तेज गेंदबाज को 24.75 करोड़ में खरीदा था.