जीत के बाद छात्रों ने की मारपीट, महिलाओं ने थाने का घेराव किया
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में गुरुवार को छात्र संघ चुनाव हुए। चुनाव परिणाम आने के बाद देर रात कमलेश्वर मोहल्ले में छात्रों ने हंगामा काटा और स्थानीय लोगों से मारपीट की। आक्रोशित महिलाओं ने शुक्रवार को कोतवाली का घेराव किया। महिलाओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
गुरुवार को हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बागी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। कॉलेज में चुनाव के बाद रात के वक्त कमलेश्वर मोहल्ले में छात्रों ने हंगामा किया। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि हंगामा करने वाले छात्र किसके समर्थक थे। आरोप है कि हंगामा करने वाले छात्रों ने स्थानीय लोगों के विरोध करने पर मारपीट भी की। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में भी आई है, जिसकी जांच की मांग स्थानीय लोग कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में कमलेश्वर क्षेत्र की महिलाएं श्रीनगर कोतवाली का घेराव करने पहुंच गई। उन्होंने यहां नारेबाजी की और आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की। (एजेन्सी)