जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में प्रवासी मतदान के लिए अपने गांव पहुंचे हुए है। ऐसे में सोमवार देर शाम मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब प्रवासी वापस मैदान की ओर अपना रूख करने लगे हैं। यही कारण है कि सुबह से ही बस अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। बस में पहले सीट पाने के लिए यात्रियों को मारामारी करनी पड़ी।
दिल्ली, गुरुग्राम, देहरादून सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में प्रवासी गांव मतदान करने पहुंचे हुए थे। ऐसे में सोमवार को दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार से प्रवासियों ने वापस महानगरों की ओर अपना रूख करना शुरु कर दिया है। सुबह से पहाड़ से कोटद्वार आने वाले वाहन यात्रियों से भरे हुए थे। कोटद्वार से दिल्ली, देहरादून, गुरुग्राम सहित अन्य रूटों पर यात्रियों की सबसे अधिक संख्या देखने को मिली। बस अड्डे पर बस के पहुंचते ही पहले सीट के लिए यात्रियों में मारामारी देखने को मिली। दोपहर तक लगातार भीड़ में इजाफा देखने को मिला। परिवहन निगम की ओर से हर एक घंटे में मोहननगर, दिल्ली व देहरादून के लिए बस का संचालन किया जा रहा था। यात्रियों की भीड़ बढ़ने से सबसे अधिक परेशानी परिवार के साथ यात्रा करने वाले लोगों को उठानी पड़ी।