अगस्त्यमुनि क्रीडा मैदान में चलती रही दुकानें
रुद्रप्रयाग। सरकार द्वारा रविवार को पूरे प्रदेश में कोविड कर्फ्यू घोषित किया गया, जिसका पालन करते हुए अगस्त्यमुनि में व्यापार मंडल द्वारा भी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद रखा गया। इस दौरान स्थानीय लोग भी घरों से बाहर बहुत कम संख्या में निकले किंतु दूसरी ओर बीते दिनों अगस्त्यमुनि में चल रहा मेला 16 अप्रैल को समापन होने के बाद भी स्पोर्ट्स स्टेडियम में मेले में लगी दुकानों द्वारा सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। सुबह से ही इन दुकानों में जमकर बिक्री होती रही, जिसका स्थानीय व्यापारियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध किया। व्यापारियों का कहना था कि जब सरकार द्वारा समस्त प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है तो ऐसे में पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत की नाक के नीचे ये मेला अभी तक कैसे चल रहा है, जबकि 2 दिन पहले ही मेले का समापन हो चुका है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला महामंत्री मोहन रौतेला, कोषाध्यक्ष अनिल कोठियाल, पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष प्रमोद गुसाईं, वर्तमान नगर इकाई के अध्यक्ष नवीन बिष्ट महामंत्री त्रिभुवन नेगी, प्रदीप जिरवाण, भारतभूषण कठैत आदि के दवाव के बाद प्रशासन द्वारा मेले मेले की दुकानों को बंद कराया गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर लोगों ने शासन प्रशासन को जमकर खरी-खोटी सुनाई। थानाध्यक्ष जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि व्यापारियों कि शिकायत पर अगस्त मुनि मैदान में टेंट लगाकर रह रहे 25 लोगों के चालान काटे गए तथा लोगों को कोविड के नियमों का सख्ती से पालन किए जाने की हिदायत भी दी गई।