अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान
हरिद्वार। अघोषित बिजली कटौती ने बहादराबाद में ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। बिजली आने और जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। दिन में 4 से 5 घंटे तक बिजली बंद कर दी जाती है। भीषण गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उधर बिजली विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि 132 केवीए लाइन ओवरलोड होने के कारण अक्सर बिजली चली जाती है। लाइन सामान्य होने पर चालू कर दी जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि बहादराबाद, अलीपुर, सलेमपुर, अत्मलपुर बोंगला, इब्राहिमपुर, रावली महदूद आदि चालीस गांव की बिजली दिन अथवा रात के समय 4 से 5 घंटे लगातार बिजली चली जाती है। विभाग के कर्मचारियों को फोन किया जाता है। तो वह फोन तक रिसीव नहीं करते हैं। ऐसे में ग्रामीण बिजली आने की जानकारी कैसे हासिल करें। ग्रामीण महिपाल सिंह,नरेंद्र कुमार, कर्णेश, देशराज, मुकेश कुमार, मोहित, सनोज कुमार, आदि का कहना है कि भीषण गर्मी में सबसे अधिक परेशानी बच्चों को होती है। अधीक्षण अभियंता प्रदीप चौधरी ने बताया कि बिजली कटौती नहीं की जा रही है। बल्कि 132 केवीए और 11 हजार केवीए लाइन पर फाल्ट आने के बाद ही बिजली ब्रेकडाउन में चली जाती है। फाल्ट ढूंढने में कई-कई घंटे लग जाते हैं। जैसे ही फाल्ट मिलता है। बाधित लाइन सुचारू कर दी जाती है।