कनिष्ठ सहायक को संरक्षण देने पर भड़के आंदोलित फील्ड कर्मी
अल्मोड़ा। सहायक महाप्रबंधक कार्यालय भीमताल के कनिष्ठ सहायक का स्थानांतरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन रानीखेत शाखा का अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। तकनीकी फील्ड कर्मचारी कार्यों का बहिष्कार कर जल संस्थान के चिलियानौला स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय में धरने में डटे रहे। मौके पर सभा में वक्ताओं ने कहा कि उत्पीड़न के आरोपी कनिष्ठ सहायक को महाप्रबंधक कार्यालय जल संस्थान, भीमताल का संरक्षण प्राप्त है। इसी कारण लगातार मांग के बावजूद कनिष्ठ सहायक का अन्यत्र तबादला नहीं किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि महाप्रबंधक कार्यालय के कनिष्ठ सहायक का स्थानांतरण किए जाने तक हर हाल में धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। साथ ही जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की भी चेतावनी दी गई। वहीं, फील्ड कर्मचारियों की हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल वितरण व्यवस्था प्रभावित हो चली है।