आंदोलनकारी वृद्ध महिला ने दी आत्महत्या की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राज्य आंदोलनकारी पेंशन बंद किए जाने से आक्रोशित आंदोलनकारी वृद्ध महिला ने आत्महत्या की चेतावनी दी है। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द ही उनकी पेंशन फिर
से शुरू करने की मांग उठाई है।
वृद्ध राज्यआंदोलनकारी शकुंतला देवी ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनको जुलाई 2018 तक राज्य आंदोलनकारी की पेंशन मिलती थी इसी बीच उनके पति का निधन हो गया। कहा
कि मेरे पति नगर पालिका परिषद श्रीनगर में कार्यरत थे। पति की मृत्यु के बाद उनकी पेंशन बंद कर दी गई। जबकि प्रदेश के कई जिलों में इसी प्रकार अन्य लोगों को दो-दो पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। जोकि
सरासर अन्याय है। कहा कि जल्द ही उनकी पेंशन बहाल नहीं की गई तो 6 सितंबर को वो आत्महत्या कर देंगी।