जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा कोटद्वार में आंदोलनकारियों के सम्मान के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह का उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी राष्ट्रीय मोर्चा के अध्यक्ष एवं यूकेडी संरक्षक डॉ. शक्तिशैल कपरवाण के नेतृत्व में बहिष्कार किया गया।
डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार चुनाव के वर्ष में राज्य आंदोलनकारियों को गुमराह कर उन्हें निष्क्रिय बनाना चाहती है और राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। उन्होंने सरकार से मूल निवास, भू-कानून, रोजगार, जल-जंगल-जमीन पर जनता के अधिकार, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल, सड़क पर प्रगति रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की। कहा कि सरकार स्पष्ट करें चिल्लरखाल-लालढांग, कौड़िया-किमसार, नीलकंठ-पटना मोटर व बीन नदी पुल आदि निर्माण कार्य शुरू क्यों नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के 25 साल बाद भी उत्तराखंड की संपत्ति पर उत्तर प्रदेश का कब्जा क्यों है। कहा कि उत्तराखंड के 25 वर्षों की दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार है इस पर क्यों चर्चा नहीं होती। समारोह का बहिष्कार करने वालों में अखिलेश बड़थ्वाल, पंकज डबराल, पंकज उनियाल, जगदीश मेहरा, विपिन कोटनाला, अनूप कंडारी, हरीश बहुखण्डी, दिनेश सती सहित अन्य राज्य आंदोलनकारी शामिल थे।