राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित किये गये आंदोलनकारी
काशीपुर। राज्य स्थापना दिवस पर राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूलों में सांस्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गुरुवार को तहसील में तहसीलदार पंकज चंदोला ने राज्य आंदोलनकारी नीरज गुप्ता व भारत छाबड़ा को सम्मानित किया। उदयराज हिंदू इंटर कलेज में राज्य स्थापना दिवस पर छात्रों ने सांस्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यर्थियों समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने राज्य की भौगोलिक स्थिति, सांस्तिक और ऐतिहासिक विरासत समेत पर्यटन क्षेत्रों की महत्ता पर चर्चा की। यहां प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ प्रवक्ता रोशनलाल वर्मा, श्रवण कुमार मिश्रा, महेश चंद्र आर्य, मनोज शर्मा, रणधीर, दीपक शर्मा, मनोज सक्सेना, कौशलेश गुप्ता, मनोज विश्नोई आदि मौजूद रहे। राजकीय कन्या इंटर कलेज में भी राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कलेज की छात्राओं ने सांस्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं जीजीआईसी में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या गीता जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नाटक, भाषण आदि विभिन्न सांस्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। यहां एनएसएस प्रभारी प्रमिला भारती, दीपा, डक्टर मीनाक्षी, भावना सक्सेना, माया पाठक, कुसुम सेमवाल, रश्मि भारती आदि मौजूद रहे। वहीं नगर निगम, पलीटेक्निक, समेत अन्य स्कूलों, विभागों व संस्थानों में भी राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।