लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण नहीं होने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पिछले कई माह से लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को काले झंड़े दिखाए। आंदोलनकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष पर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लापरवाही दिखाने का आरोप लगाया है। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शुक्रवार को जैसे ही आंदोलनकारियों को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण के कण्वाश्रम बसंत महोत्सव में पहुंचने की सूचना मिली तो आंदोलनकारी काले झंड़े लेकर हल्दुखाता के समीप पहुंचे गए। मार्ग निर्माण का बैनर हाथ में लिए लोगों ने बीच सड़क पर खड़े होकर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आंदोलनकारियों को हटाते हुए विधानसभा अध्यक्ष के वाहन को आगे बढ़ाया। आंदोलनकारी प्रवीन थापा, दीपा अधिकारी, पूर्व सैनिक रविंद्र सौंद व राजाराम अण्थ्वाल ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण अति आवश्यक है। मार्ग निर्माण के लिए क्षेत्रवासी पिछले कई माह से आंदोलन कर रहे हैं। बावजूद जनप्रतिनिधि लापरवाह बने हुए हैं। बताया कि मार्ग निर्माण होने से कण्वाश्रम को भी नई पहचान मिलेगी। साथ ही सिडकुल को भी गति मिलेगी। कहा कि यदि जल्द मार्ग निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलनकारी विधानसभा अध्यक्ष के आवास का घेराव करेंगे। इस मौके पर नरेश धस्माना, पीतांबर कपटियाल, गणेश रावत, मदन बिष्ट, विनीता देवी, शोभा भंडारी, कमलेश्वरी देवी, गीता देवी, पिंकी केष्टवाल आदि मौजूद रहे।