अग्निपथ योजना अमेरिका, ब्रिटेन,रूस की सेनाओं की तर्ज पर: भट्ट
नैनीताल। सेना के ढांचे में के बदलाव के मामले पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सरकार का फैसला युवाओं के हित में है। आने वाले समय में युवाओं को रोजगार मिलेगा 4 साल में 25: कुशल युवाओं को देश की सेवा करने का मौका दिया जाएगा। सेना में काम कर चुके युवाओं को पैरामिलिट्री फोर्स में देश की सेवा करने का मौका मिलेगा जिसके लिए गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा उत्तराखंड,मध्य प्रदेश, हरियाणा,उत्तर प्रदेश सरकार ने इन युवाओं को अपने प्रदेश में रोजगार में प्राथमिकता देने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
नैनीताल पहुंचे सांसद अजय भट्ट का कहना है कि केंद्र सरकार के द्वारा बीते काफी लंबे समय से सेना के ढांचे में किए जा रहे बदलाव पर अध्ययन किया जा रहा था। अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, रसिया, चाइना की तर्ज पर अब भारत में भी सेना में बदलाव किया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में एक मजबूत सेना उभर कर खड़ी होगी। इन सभी देशों के सैन्य अधिकारियों के साथ मिलकर किए गए अभ्यास के बाद लिए गए सर्वोत्तम फैसलों को भारत में प्रयोग किया जा रहा है। सैनिकों के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होगा पूर्व की भांति सभी सैनिकों को पेंशन व अन्य सुविधा सरकार द्वारा दी जाएगी। सरकार के इस फैसले से देश में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी पर लगाम लगेगी और पहले से अधिक कुशल सेना का गठन होगा। राज्य अतिथि गृह में पत्रकार वार्ता करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि देश में विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है जिस वजह से आज देश में आंदोलन की स्थिति बनी है युवा भ्रमित होकर सार्वजनिक व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। विपक्ष की घबराहट और किसी हाट के चलते इस तरह का प्रोपेगेंडा खड़ा किया गया है विपक्ष द्वारा सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार गुरिल्लाओ के लिए भी विशेष योजना बना रही है जिससे गुरिल्ला युद्घ में सम्मिलित लोगों को भी फायदा मिलेगा। विपक्ष पर जुबानी हमला करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि कुछ राजनीतिक मित्र पहले सर्जिकल स्ट्राइक एयर स्ट्राइक सी ए ए पर सवाल खड़े कर रहे थे तो अब सेना में किए जा रहे बदलाव पर सवाल खड़े करते हुए सरकार के कामों में खामियां निकालते हुए देश में दरार डालने का काम कर रही है। विपक्ष देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को बदनाम करने में लगे वह विपक्ष राजनीति के अलावा कोई काम नहीं कर रहा।