सेना का अपमान है अग्निपथ योजना, पंजाब के युवाओं को होगा नुकसान: सीएम भगवंत मान
चंडीगढ़, एजेंसी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र की नई सेना भर्ती योजना अग्निपथ पर निशाना साधते हुए इसे श्सेना का अपमानश् बताया। मान ने शुक्रवार को अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि यह राज्य के युवाओं के लिए नुकसानदायक है। मान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ष्2 साल सेना में भर्ती रोकने के बाद केंद्र का नया फरमान कि 4 साल सेना में रहो़. उसके बाद पेंशन भी न मिले़. ये सेना का भी अपमान है।ष्
उन्होंने लिखा, ष्देश के युवाओं के साथ भी धोखा है़. देशभर के युवाओं का गुस्सा़. बिना सोचे समझे लिए गए फैसले का नतीजा है़. फैसला तुरंत वापिस लेने की मांग करते हैं।ष् एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र युवाओं की परवाह किए बिना देश को श्लापरवाहीश् से चला रहा है। उन्होंने केंद्र के वापस ले लिए गए षि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों के बाद, यह कदम युवाओं पर एक गंभीर हमला है।
उम्मीद नहीं थी इतना विरोध झेलना होगा़.़ अग्निपथ स्कीम पर बवाल के बीच नेवी चीफ का बड़ा बयान
उन्होंने कहा, ष्यह उन पंजाबी युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है जो सेना में शामिल होकर अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।ष् मान ने कहा, ष्इस नासमझी भरे फैसले ने देश में उबाल ला दिया है क्योंकि केंद्र के इस गैर-जिम्मेदाराना कदम के विरोध में युवा सड़कों पर उतर आए हैं।ष्
संगरूर में चुनाव से पहले एक रोड शो के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मान ने कहा, ष्सेनाओं को किराए पर नहीं रखा जा सकता है। आप कैसे कह सकते हैं कि जब आप 17 साल के हो जाएं तो प्रशिक्षण के लिए जाएं और वापस आकर 21 साल की उम्र में सेवानिवृत्त हो जाएं और 21 की उम्र में ही भूतपूर्व सैनिक बन जाएं। मान ने कहा, ष्राजनेता कभी रिटायर नहीं होतेष् और अगर यह एक अच्छी योजना है, तो भाजपा नेताओं के बेटे सेना में शामिल हों और चार साल बाद वापस आएं।