अग्नि कांड पीड़ितों को जरूरी सामान व खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी
पीड़ितों की मदद करना सबका फर्ज है-शाहनवाज सिद्दकी
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में त्रिमूर्ति नगर के समीप आग लगने से बेघर हुए लोगों की मदद के लिए निरंतर लोग आगे आ रहे हैं। झोंपड़ियों में आग लगने से दर्जनों परिवारों का सबकुछ जलकर खाक हो गया है। लोगों के पास खाना बनाने के लिए बर्तन तक नही बचे हैं। ऐसे में ज्वालापुर के कुछ समाजसेवियों ने पीड़ित परिवारों को गैस सिलेण्डर, चूल्हा, बर्तन, खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी है। मदरसा दारूल उलुम रशीदिया के प्रबंधक मोलाना आरिफ के प्रयासों से समाजेसवी शाहनवाज सिद्दकी, जमशेद खान, मुकर्रम अली, क्षेत्रीय पार्षद जफर अब्बासी, जाफिर अंसारी, शहजाद मंसूरी, छोटा ख्वाजा, तालिब ख्वाजा ने परस्पर सहयोग से पीड़ितों को मदद पहुंचायी। मौलाना आरिफ ने बताया कि झुग्गी झोंपड़ियों में आग लग जाने से कई गरीब परिवार बेघर हो गए हैं। पीड़ितों का सबकुछ जलकर राख हो गया था। पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आए सभी समाजसेवी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि मदरसे की और से भी पीड़ितों की लगातार मदद की जा रही है। शाहनवाज सिद्दकी व जमशेद खान ने बताया कि पीड़ितों की मदद करना सबका फर्ज है। अग्निकांड में सबकुछ गंवा चुके परिवारों की पीड़ा की जानकारी मिलने पर अन्य सभी के सहयोग से जरूरी सामान व खाद्य सामग्री जुटाकर उन्हें मदद पहुंचायी गयी है। मुकर्रम अली व जाफिर अंसारी ने कहा कि प्रशासन को भी पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। सड़क पर गुजर बसर कर रहे गरीबों के लिए आवास की व्यवस्था करनी चाहिए। इसके लिए जल्द ही एक प्रतिनिधिमण्डल जिला अधिकारी से मिलकर मदद की गुहार लगाएगा। पवित्र रमजान के महीने में सभी को आगे आकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए।