केआरसी रानीखेत में आज से शुरू होगी अग्निवीर की भर्ती रैली
अल्मोड़ा। कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत में अग्निवीर की भर्ती रैली आज (शनिवार) से शुरू होगी। अग्निवीर जीडी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्कध्स्टोर कीपर और अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए 20 से 31 अगस्त तक केआरसी रानीखेत में कुमाऊं मंडल के सभी जिलों की तहसीलवार भर्ती होगी। पहले दिन शनिवार को अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर के युवाओं की भर्ती होगी। भर्ती के लिए काफी संख्या में नौजवान रानीखेत पहुंचे हैं, उनके आने का सिलसिला जारी है। केआरसी रानीखेत के सोमनाथ मैदान में अग्निवीर की भर्ती रैली थल सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के तत्वावधान में कराई जाएगी। भर्ती के लिए सेना के निर्धारित रोस्टर के अनुसार पहले दिन 20 अगस्त को अग्निवीर ट्रेडमैन (8वीं, 10वीं) के पदों के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिलों की सभी तहसीलों की भर्ती होगी। वहीं, 21 को अग्निवीर तकनीकी एवं क्लर्कध्एसकेटी के पदों के लिए भी अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों के युवाओं की भर्ती होगी। 22 अगस्त से अग्निवीर जीडी की भर्ती शुरू होगी, पहले दिन बागेश्वर की सभी तहसीलों की भर्ती होगी। भर्ती के लिए लगातार युवा रानीखेत पहुंच रहे हैं, जिससे नगर में चहल-पहल है। हालांकि जिला और तहसीलवार भर्ती होने से नगर में युवाओं की भीड़ का अधिक दबाव इस बार नहीं है। प्रशासन की तरफ से भर्ती के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं।