अग्रसेन सम्मान समारोह रविवार को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन कण्वनगरी की ओर से रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर श्री अग्रसेन सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। समारोह में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विद्वान शिक्षकों के साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। समारोह में वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष पीएल खंतवाल मुख्य अतिथि और श्री वैश्य अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश ऐरन विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। यह जानकारी महासंगठन के प्रदेश संयोजक राकेश अग्रवाल ने दी।