नई टिहरी। पीजी कालेज नई टिहरी ने नगर पालिका परिषद के साथ ठोस अपशिष्ठ पदार्थों के प्रबंधन को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते पर कालेज की प्राचार्य डा रेनू नेगी व पालिका के ईओ एमएल शाह ने हस्ताक्षर किये। शुक्रवार को महाविद्यालय की ओर से पहुंचे स्टाफ व पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली की मौजूदगी पर समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। जिसमें महाविद्यालय में पालिका की मदद से ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन को मजबूत करने की ओर कदम बढ़ाया जायेगा। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। पालिका ईओ एममएल शाह ने बताया कि पालिका भरसक प्रयास होगा की उच्च शिक्षण संस्थान में स्टाफ के साथ सहयोग को लेकर ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन पर कार्य किया जायेगा। जिसमें पालिका को महाविद्यालय का सहयोग मिलेगा। पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली ने कहा कि पालिका का पूरा प्रयास है कि हर स्तर पर ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन से संस्थानों को साथ लेकर चले। जिसे लेकर समय-समय पर प्रयास किये जाते रहे हैं। हस्ताक्षरित हुए समझौते को अंजाम तक पहुंचाने का काम किया जायेगा। इस मौके पर सफाई निरीक्षक प्रीतम नेगी, डा पीसी पैन्यूली, डा वीपी सेमवाल और डा सत्येंद्र ढौंडियाल आदि मौजूद रहे।