किसानों के हित में बनाया गया है कृषि कानून
कोटद्वार में आयोजित सम्मान समारोह में बोले कृषि मंत्री सुबोध उनियाल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों के हित को देखते हुए तीन कृषि कानून बनाए गए हैं। बाजवूद इसके कुछ विपक्षी नेता किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे है। कहा कि देश के चुनिंदा परिवार के लोग ही इन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।
शनिवार को बदरीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में नवनियुक्त मंड़ी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का कृषि मंत्री सुबोध उनियाल व वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने दीप प्रज्विलत कर शुभारंभ किया। सभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हितों को लेकर कार्य कर रही है। किसानों के हित को देखते हुए सरकार ने तीन कृषि कानून भी बनाए हैं, लेकिन देश के चुनिंदा परिवार इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं और करा रहे हैं, कानूनों के लाभ से आम किसानों की आय दुगनी हो जाएगी और मजबूत हो जाएगी। कहा कि किसानों की फसल खरीदने वाले दलालों की दुकान और कुछ लोगों की राजनीति की दुकान बंद हो गई, इसलिए इस कानूनों का विरोध हो रहा है। कहा कि ना ही कानून बनने से कोई मंडी बंद हो रही है और न ही किसानों को कोई नुकसान होगा। जैसी पहले व्यवस्था किसानों के लिए चल रही थी ,वैसी व्यवस्था चलती रहेगी । काबीना मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला के अध्यक्ष बनने से किसानों और व्यापारियों की समस्याओं का तेजी से निराकरण होगा, हमने कोटद्वार के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई उन्हें जमीन पर उतारने का काम भी हमने किया, वहीं दूसरी ओर विपक्ष में कुछ बाहरी लोगों के साथ मिलकर विकास को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट,हाई कोर्ट का सहारा लिया। कहा कि हम कोटद्वार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जमीन पर उतार के ही दम लेगें, इस मौके पर अतिथि के तौर पर पंडित राजेंद्र अथवाल, दिलीप रावत, मुकेश कोहली, विपिन कैंथोला, संपत सिंह रावत, सुनील गोयल, मनोज पांथरी, जगत किशोर बडथ्वाल, जंग बहादुर रावत, ऋषि कंडवाल आदि उपस्थित थे।