श्रीनगर गढ़वाल(। आवास विकास मैदान में आयोजित नौ दिवसीय सहकारिता मेला रविवार को किसानों और महिला समूहों की सहभागिता से जीवंत रहा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पौड़ी जनपद के 156 किसानों को 2 करोड़ 21 लाख 50 हजार का ब्याज रहित ऋण वितरित किया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सहकारिता और कृषि विभाग के संयुक्त प्रयासों से आज प्रदेश के किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सहकारिता विभाग में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड का सहकारी क्षेत्र देश भर में नया उदाहरण पेश कर रहा है। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता मेलों के माध्यम से किसानों और महिला सहायता समूहों को न केवल अपने उत्पाद बेचने का अवसर मिल रहा है, बल्कि विभागीय योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है। बताया कि राज्य सरकार द्वारा लघु एवं सीमांत कृषकों को 1 लाख तक ब्याजमुक्त फसली ऋण, पशुपालन व मशरूम उत्पादन हेतु 1.60 लाख से 5 लाख तक ब्याजमुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है। मौके पर विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप रावत, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गिरीश गुणवंत, अपर निबंधक सहकारिता आनंद शुक्ल, मेला संयोजक मातवर सिंह रावत, संपत सिंह रावत, उमेश त्रिपाठी, महावीर कुकरेती, नरेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।