हल्द्वानी। रामगढ़ ब्लक के हार्टी टूरिज्म योजना के तहत स्थापित कराए जा रहे सेब सघन उद्यान का गुरुवार को अपर मुख्य सचिव एवं षि उत्पादन आयुक्त आनंद वर्धन ने निरीक्षण किया। सेब उद्यान में 2100 क्लोनल रूट स्टक आधारित गेलगाला, रेडलम गाला, सिनको रेड, ग्रीन स्मिथ, जेरोमाइन आदि के पौधे 2021 में लगाए गए थे। मुख्य उद्यान अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि मिशन एप्पल योजना के तहत जनपद में 105 षको को प्रक्षेत्र में सेब सघन उद्यानों का रोपण कराया जा चुका है। योजना के अंतर्गत प्रति एकड़ में 12 लाख की लागत पर 80 प्रतिशत यानि 9़60 लाख की राज सहायता लाभार्थियों को दी जा रही है। उद्यान में रोपे गए तीन हजार क्लोनल रूट स्टक एम 9, एम 106 में रूट स्टक का उत्पादन कार्य प्रगति पर है। वहीं होटल टूरिज्म के अंतर्गत उद्यान में आठ कटेज, एक कैफे और एक प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। निरीक्षण के बाद अपर मुख्य सचिव एवं षि उत्पादन ने उद्यान कार्यों को संतोषजनक बताया। इस दौरान सीडीओ ड़संदीप तिवारी, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, कमल किशोर जोशी, ममता मेर, विपिन अग्रवाल, निर्मल भंडारी, विक्रम सिंह नेगी, पृथ्वीराज सिंह, अजय पांडे और संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।