कृषि से रुकेगा पहाड़ों पर पलायन
देहरादून। शिवालिक कॉलेज सिंहनीवाला में तीन दिवसीय कृषि प्रदर्शनी और कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंगलवार को यूसर्क की निदेशक डा. अनीता रावत,शिवालिक कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार, कॉलेज के निदेशक प्रो. प्रहलाद सिंह और डीन ऐग्रीकल्चर डॉ० रमेश चन्द्रा दीन प्रज्जवलित कर इसका उद्घाटन किया। इस दौरान प्रो. अनीता रावत ने पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहे पलायन की समस्या पर चिंता व्यक्त की और कहा कि पलायन से पारम्परिक ज्ञान, संस्कृति तथा भाषा का हास हो रहा है। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि की अपार सम्भावनाएँ हैं। ऐसे में कृषि व उससे जुड़े स्वरोजगार से पलायन को रोकने में मदद मिलेगी। कॉलेज वाईस चेयरमैन अजय कुमार ने कहा कि देश में लगभग 70 प्रतिशत ग्रामीण युवा बेहतर नौकरी तथा रोजगार की तलाश में गाँव से शहर की ओर बढ़ रहा है जिससे गाँव की जनसंख्या घट रही है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पढ रहा है। तीन दिवसीय कृषि प्रदर्शनी और कार्यशाला में मुख्य आकर्षण श्री अन्न उत्पाद, मशरूम उत्पादन तकनीकी और उत्पाद, मिट्टी रहित खेती की विधि, मधुमक्खी पालन, मछली पालन के साथ साथ माइको इरिगेशन आदि के बारे में विस्तारपूवर्क जानकरी दी गयी।इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक डॉ० सम्भू प्रसाद विजल्वाण,डा. सुरमधुर पंत, डा. संतोष जोशी, डा. सयानतन मुखोपाध्याय सहित कई लोग मौजूद रहे।