अगरोड़ा बाजार भालू का आतंक, ग्रामीण दहशत में
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग में अगरोड़ा बाजार में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते सोमवार को भालू द्वारा एक मीट की दुकान का दरवाजा तोड़ दुकान के अंदर रखी मुर्गियों और मछलियों को अपना निवाला बनाया गया था तो वहीं मंगलवार को फिर से भालू द्वारा अगरोड़ा बाजार में स्थित दूसरी मीट की दुकान का दरवाजा तोड़ फिर से मुर्गियों को मारकर अपना निवाला बनाया गया।
बाजार में लगातार भालू की धमक से गामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भालू की दहशत से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है। स्थानीय निवासी एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक असवाल ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 3 बजे भालू द्वारा अगरोड़ा बाजार की एक मीट की दुकान का दरवाजा तोड़ दुकान में रखे मुर्गियों को अपना निवाला बनाया गया, जिससे बाजार सहित पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन व वन विभाग से जल्द भालू के आतंक से लोगों को निजात दिलाए जाने की मांग की है। पौड़ी नागदेव के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि क्षेत्र में भालू के आतंक से निजात दिलाए जाने को लेकर टीम लगातार गश्त कर रही है।