आह्वान 27 नवम्बर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
मुबंई। आह्वान एक हिंदी कॉमेडी हॉरर फिल्म है जो 27 नवम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक अमृत राज ठाकुर हैं जिनकी पिछली फिल्म 9 ओ क्लॉक 2017 में रिलीज हुई जो सिनेमा प्रेमियों को बहुत ही पसंद आई, साथ ही समीक्षक बंधुओं ने जमकर इस फिल्म की खूब तारीफ भी की।
आह्वान में मुख्य भूमिका में देवव्रत सिंह एक बार फिर अपना जलवा बिखेरते नज़र आएंगे।अभी हाल ही में रिलीज 9 ओ क्लॉक में मुख्य कलाकार के रूप में देवव्रत सिंह के अभिनय की भूरी भूरी प्रशंसा हुई । आह्वान फ़िल्म में एक बार फिर मुख्य किरदार में इनके अभिनय का जलवा दिखेगा । फ़िल्म आह्वान में देवव्रत सिंह एक नए तेवर में उम्दा अभिनय के साथ लोगो को हँसाने के लिए आ रहे हैं।
9 ओ क्लॉक में देवव्रत सिंह के अभिनय की प्रशंसा भारत की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म ट्रेड मैगजीन कंप्लीट सिनेमा ने अपने रिव्यू में की वहीं वे शुद्र में लाला के किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे। हिंदी फीचर फिल्म आह्वान के लेखक व निर्देशक अमृत राज ठाकुर से वार्ता हुई तो उनका कहना है कि आर्ट समाज का आईना है।
हम सभी लोगों का प्रयास है कि दर्शकों को मनोरंजन के साथ -साथ एक संदेश भी मिले। इस संदेश को प्रसारित करने के लिए आह्वान 27 नवम्बर 2020 को सिनेमा घरों में दस्तक दे रही है। इस फ़िल्म को संगीत से सजाया है दीपक और कुंदन ने।
छायांकन नरेंद्र पटेल का है और बैकग्रॉउण्ड स्कोर राजीव मुखर्जी, वहीं एडिटिंग राजेश लाल और अवधेश प्रताप वर्मा ने किया।इस फ़िल्म में देवव्रत सिंह के अलावां अमित रंजन, मुस्कान सिन्हा, सुकृति, नैना, मनीषा, आर्या, दीपक, दानिश, कृष्णा और अतिथि भूमिका में अमृत राज ठाकुर शिरकत करते नज़र आएंगे।