एएचटीयू ने 55 बच्चों को शिक्षा से जोड़ा, विद्यालयों में करवाया प्रवेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ऑपरेशन मुक्ति के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने 55 बच्चों का विद्यालयों में प्रवेश करवाया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को शैक्षणिक सामग्री भी वितरित की। कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
सड़कों पर भीख मांगने के साथ ही प्रतिष्ठानों में काम करने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पुलिस की ओर से आपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी ने बाताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए एएचटीयू की विशेष टीम गठित की गई है। इसके तहत अब तक 55 बच्चों का विभिन्न सरकारी विद्यालयों में प्रवेश करवाया जा चुका है। कहा कि इन बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलें इसकी जिम्मेदारी पुलिस ने उठाई है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को स्कूल ड्रेस, स्कूल बैग, जूते, किताबें, स्टेशनरी आदि शैक्षणिक सामग्री वितरित की।