देवसंस्कृति विवि में एआई पर 16 सितंबर को होगा सेमिनार

Spread the love

हरिद्वार। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के विश्वास एवं भविष्य को लेकर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 16 सितंबर को देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज में होने जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एआई के बढ़ते प्रयोग से उत्पन्न सम्भावनाओं और चुनौतियों पर वैश्विक स्तर पर शोधपरक विचार-विमर्श करना है। इस मंच के माध्यम से एआई के तकनीकी पक्ष पर चर्चा होगी। साथ ही सांस्कृतिक, नैतिक और सामाजिक प्रभावों पर भी प्रकाश डाला जाएगा। सेमिनार के उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या आदि उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में यूएन, अमेरिका, इटली, स्विट्जरलैंड सहित 20 से अधिक देशों के नामचीन वैज्ञानिक, चिंतक, नीति-निर्माता एवं टेक्नोलॉजी लीडर्स एआई पर अपने विचार साझा करेंगे। सेमिनार का समापन राज्यपाल गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में होगा। सेमिनार देवसंस्कृति विवि, इंटर-पार्लियामेंट्री यूनियन (स्विट्जरलैंड), फ्यूचर ऑफ लाइफ इंस्टीट्यूट (अमेरिका) एवं इंडिया एआई मिशन (भारत सरकार) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *