नैनीताल। एसओएस जेएन कौल शिक्षण संस्थान भीमताल में विश्व एड्स दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। बीएड छात्रा अर्चना कुल्याल ने चार्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से एड्स के दुष्प्रभावों व उसके निदान के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मोमिता भट्टाचार्य ने एड्स जागरूकता के लिए एनीमेटेड वीडियो प्रस्तुत की। शिखा वर्मा ने भारत में एड्स के आकड़ों को प्रस्तुत किया। कविता, वर्षा, मीनाक्षी व पूजा ने एड्स से संबंधित पोस्टर प्रस्तुत किए। प्राचार्य डॉ़ रंजना रूहेला ने कहा कि एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। यहां बीना नेगी चौधरी, डॉ़ वैभव चौहान, गणेश चंद्र आर्य, सोनल शुक्ला, विपिन कुमार, राहुल कुमार, नेत्र प्रसाद गौतम, मनोज कुमार व राजेंद्र सिंह खाती आदि मौजूद रहे। संचालन वैशाली पांडे व बबीता नैनवाल ने किया।