कोटद्वार-पौड़ी

एड्स को सभ्य समाज के लिए एक अभिशाप बताया

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विश्व एड्स दिवस के अवसर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आयोजित एड्स जागरूकता संगोष्ठी में वक्ताओं ने एड्स को सभ्य समाज के लिए एक अभिशाप बताया। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में शबाना परवीन ने प्रथम, जैबी ने द्वितीय, शाहिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए रासेयो के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि एड्स एक प्रकार का लैंगिक संचारित रोग है तो शरीर की प्रतिरोधक क्षमका को नष्ट कर देता है। प्रधानाचार्य बृजेश रानी ने एड्स को कलयुग का भस्मासुर बताते हुए कहा कि कारगर इलाज न होने के कारण सही जानकारी व बचाव ही एड्स से बचने का उत्तम तरीका है। विज्ञान अध्यापिका मनोरमा बिष्ट ने एड्स के कारण व निवारण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी रेनू गौड़ ने कहा कि हमें एड्स के साथ ही कोरोना महामारी से निपटने के लिए जानकारी और सावधानी रखकर जनमानस को जागरूक करना है। इस मौके पर गृह विज्ञान प्रवक्ता सुधा रावत, रसायन विज्ञान प्रवक्ता निधि बुड़ाकोटी सहित स्वयं सेवी रजनी, रेखा, सबा, सपना चौहान, पूजारानी, शीतल, प्रिया, आकांक्षा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!