एआईडीएसओ ने गढ़वाल विवि गेट के समक्ष किया प्रदर्शन
परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। एचएनबी गढ़वाल विवि में परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने और अनावश्यक फीस न लिए जाने की मांग के लिए छात्र संगठन एआईडीएसओ (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन) ने प्रदर्शन किया। तत्पश्चात उन्होंने इस संबंध में कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा।
बृहस्पतिवार को एआईडीएसओ के सदस्य गढ़वाल विवि के गेट के आगे एकत्रित हुए। जहां उन्होंने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। उन्होंने प्रथम वर्ष के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कतिपय छात्र-छात्राएं नेटवर्क दिक्कत की वजह से फार्म नहीं भर पाए हैं। इसलिए उनको मौका दिया जाए। संगठन ने कहा कि विवि जितना शुल्क सामान्य स्थिति में लेता था, आज भी उतना ही शुल्क ले रहा है। जबकि विवि में वर्तमान में कक्षाएं और परीक्षाएं नहीं हो रही हैं। छात्र-छात्राओं से अनावश्यक फीस ली जा रही है। पूर्व में भी संगठन विवि को ज्ञापन दे चुका है। लेकिन विवि के अधिकारी सुन नहीं रहे हैं। प्रदर्शन में रंजना, स्नेहा, संतोष, प्रदीप व प्यारे लाल शामिल थे।