हर घर तिरंगा में 1 लाख तिरंगे लगाने का लक्ष्य

Spread the love

नई टिहरी। डीएम डा सौरभ गहरवार के निर्देश पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए सीडीओ मनीष कुमार ने सभी अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली। बैठक में सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि 15 अगस्त तक एक लाख तिरंगे घरों में लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि तहसील एवं ब्लाक को एक-एक हजार राष्ट्रीय ध्वज लगाने हैं। इसी प्रकार नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के लिए भी लक्ष्य तय किए गए हैं। जिसके तहत टिहरी को 8 हजार, चम्बा को 3 हजार, नरेंद्रनगर को 500, मुनिकीरेती को 6 हजार, गजा को 500, चमियाला को 1500, घनसाली को 1200, कीर्तिनगर को 1 हजार, लंबगांव को , तपोवन को 600 तथा देवप्रयाग को 800 तिरंगे लगवाने हैं। सभी विभागों के लिए भी राष्ट्रीय ध्वज लगवाने को लक्ष्य तय किये गए हैं। सीडीओ ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को जनसहभागिता से सफल बनाया जाना है। जिसके लिए स्पष्ट निर्देश भी जारी किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *