बांग्लादेश में कॉलेज पर गिरा वायुसेना का लड़ाकू विमान, धमाके के बाद लगी भीषण आग; कई छात्रों की मौत की आशंका

Spread the love

ढाका ,। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जहां बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान एक कॉलेज परिसर की इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद विमान में जोरदार धमाका हुआ और उसमें आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से कई छात्रों के मौत होने की खबर है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के अनुसार, स्न-7 क्चत्रढ्ढ प्रशिक्षण विमान ने आज दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी और इसके तुरंत बाद ही ढाका के उत्तरा स्थित डियाबाड़ी इलाके में माइलस्टोन कॉलेज परिसर में क्रैश हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही बांग्लादेश सेना, फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा साझा किए गए वीडियो में सेना के जवानों को कई घायल छात्रों को दुर्घटनास्थल से निकालते हुए देखा जा सकता है। एक शिक्षक, नुरुज्जमां मृधा ने बताया, हमने झुलसे हुए कुछ छात्रों को रिक्शे और वैन में अस्पताल पहुंचाया। उनके कपड़े फट चुके थे और कुछ तो अपने जले हुए शरीरों के साथ खुद ही बचाव वाहनों की ओर चल रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा ठीक उस समय हुआ जब दिन की कक्षाएं समाप्त होने के बाद छात्र बाहर निकल रहे थे। फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और आग लगने से कम से कम छह-सात छात्र झुलस गए हैं। घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में भर्ती कराया जा रहा है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान के पायलट, स्क्वाड्रन लीडर मोहम्मद तौकीर इस्लाम, विमान के गिरने से पहले बाहर निकलने में कामयाब हो पाए या नहीं। हालांकि फेसबुक पर कुछ पोस्ट में उनके निधन का दावा किया गया है, लेकिन उनके सहयोगियों ने किसी भी आधिकारिक पुष्टि से इनकार किया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने और बचाव कार्यों में सहायता के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (क्चत्रक्च) की दो प्लाटून भी मौके पर तैनात की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *