वायुसेना के हेलीकाप्टर ने बुझाई जंगलों में लगी आग
श्रीनगर गढ़वाल : पौड़ी जनपद के अदवाणी व चौरकंडी के जंगलों में लगी आग पर वायुसेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर ने बुधवार को 7 राउंड में 35 हजार लीटर पानी की सहायता से आग पर काबू पाया। बुधवार को तीसरे दिन वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा जीवीके बैराज श्रीनगर से पानी को अपलिफ्ट कर पौड़ी विकासखंड के अदवाणी व विकासखंड खिर्सू के चौरकंडी के जंगलों में लगी आग को बुझाया गया। हेलीकॉप्टर ने अलकनंदा नदी से बांबी बैकेट में एक राउंड में पांच हजार लीटर पानी भरकर जंगलों और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में 7 राउंड लगाकर जंगलों में लगी आग को बुझाया। (एजेंसी)