थाइलैंड में एयर इंडिया की इमरजेंसी लैंडिग, मिली बम से उड़ाने की धमकी

Spread the love

नई दिल्ली, थाइलैंड के फुकेट में एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-379 की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई है. जानकारी के मुताबिक इस फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह फ्लाइट फुकेट से नई दिल्ली आ रही थी. शुक्रवार के बम की धमकी मिलने के बाद यह लैंडिंग कराई गई. फुकेट एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है.
बता दें, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-379 में करीब 156 यात्री सवार थे. इस विमान ने शुक्रवार सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरी थी, लेकिन 20 मिनट के बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. भारतीय समयानुसार करीब 11 बजकर 38 मिनट पर यह लैंडिंग हुई. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही यह विमान अंडमान सागर के चारों ओर चक्कर काटने लगा. उसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया. अभियान के बाद अधिकारियों ने बताया कि विमान के अंदर से कोई बम नहीं मिला है.
इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान, जो लंदन जा रहा था वह क्रैश हो गया. इसमें सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई. वहीं, केवल एक शख्स ही जीवित बचा. उसका इलाज जारी है. बता दें, सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुरुवार दोपहर करीब 1 बजकर 38 मिनट पर जैसे ही उड़ान भरी उसके कुछ समय बाद ही विमान क्रैश हो गया. इस विमान में राज्य के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे. विमान का पिछला हिस्सा बी जे मेडिकल कॉलेज के मेस पर जाकर गिरा. इस हॉस्टल में काफी मेडिकल स्टूडेंट मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *