मानसून के साथ हवाई यात्रियों की संख्या में गिरावट
ऋषिकेश। गर्मी की छुट्टियां खत्म होने और मानसून की दस्तक के बाद हवाई यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की प्रतिदिन औसत संख्या आठ हजार से घटकर चार हजार हो गई है। गर्मी की टुट्टियां खत्म हो चुकी है। अधिकांश स्कूल अब खुल चुके हैं। इसके साथ ही बरसात का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में लोग यात्रा करने से बच रहे हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों की संख्या में करीब 50 प्रतिशत की गिरावट आ गई है। बीते महीने चारधाम यात्रा, गर्मी की टुट्टियां और सैर-सपाटे के लिए आने वाले पर्यटकों के चलते यात्री बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे थे। लेकिन अब चारधाम यात्रा धीमी हो चुकी है। राफ्टिंग भी बंद है। गर्मी की टुट्टियां भी खत्म हो चुकी है। ऐसे में यात्रियों की संख्या में कमी आ गई है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले तक औसतन आठ हजार यात्री प्रतिदिन एयरपोर्ट से आवागमन कर रहे थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर चार हजार पहुंच गई है। हालांकि फ्लाइटों के फेरों में कोई कमी नहीं आई है। अगर यात्रियों की संख्या में और अधिक गिरावट आएगी, तो फ्लाइटों की संख्या में पर भी इसका असर पड़ेगा।