आइसा ने की आईपीएस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने आईपीएस अधिकारी एवं पूर्व एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर शनिवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर गेट के समीप प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप छात्रों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए आईपीएस अधिकारी का पुतला दहन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए छात्रसंघ उपाध्यक्ष शिवांक नौटियाल ने कहा कि आरोप है कि पिथौरागढ़ एसएसपी रहते हुए लोकेश्वर सिंह ने एक आरटीआई एक्टिविस्ट के साथ मारपीट कर मानवाधिकारों का उल्लंघन किया। राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण की जांच में उन्हें दोषी पाया गया है। कहा कि पुलिस निरंकुश होकर जनता के साथ अभद्र व्यवहार कर रही है। पूर्व छात्रा प्रतिनिधि प्रियंका खत्री ने कहा कि पुलिस स्वयं को मित्र पुलिस बताकर आम जनता की सेवा का दावा करती है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत दिखाई दे रही है। कहा कि पुलिस प्रशासन का इस तरह व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मौके पर आइसा नगर अध्यक्ष अरुणेश मिश्रा, पारुल, आनंद, आशुतोष कुमार, प्रवेश आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *