आइसा छात्र संगठन ने एनटीए के खिलाफ किया प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग
श्रीनगर गढ़वाल : नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) छात्र संगठन ने सोमवार को गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर के मुख्य गेट पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आइसा की नगर सचिव प्रियंका खत्री ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर परीक्षाओं में धांधली होना एनटीए व सरकार की लापरवाही को दर्शाता है। कहा कि परीक्षाओं में धांधली होने से देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ होना शर्मनाक है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित उछोली ने मामले की जांच सीबीआई से करवाकर तत्काल रूप से दोषियों की पहचान कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। नीट परीक्षा में कुल 720 अंकों में से 685 अंक लाकर अखिल भारतीय स्तर पर 7158 रैंक लाने वाली नीट परीक्षा की अभ्यर्थी वीनस चौधरी ने कहा कि जिन भी सेंटर्स में धांधली हुई है, या ग्रेस नंबर दिए गए हैं, उन सभी सेंटर्स की जांच होनी चाहिए व जांच में गड़बड़ पाए गए सेंटर्स पर परीक्षा दोबारा आयोजित करवाई जानी चाहिए। छात्र नेता रोबिन असवाल ने कहा कि यदि तत्काल रूप से इस प्रकरण में सरकार व एनटीए द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो देश भर के युवा सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालो में समरवीर, आशुतोष नेगी, शिवांक, सोनी, सोनम, राजेंद्र, दिव्यांशु थपलियाल आदि उपस्थित रहे। (एजेंसी)