एटक ट्रेड यूनियन ने केंद्रीय बजट को लेकर किया प्रदर्शन
हरिद्वार। एटक ट्रेड यूनियन की जिला कमेटी के बैनर तले केंद्रीय बजट की निंदा करते हुए तथा आम बजट में मध्यम वर्ग को राहत प्रदान नहीं करने के विरोध मे सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान एटक हीप के महामंत्री संदीप चौधरी ने कहा कि इस बजट मे श्रमिक एवं गरीबों को कोई लाभ प्रदान नहीं किया गया। बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी से राहत प्रदान करने के कोई भी प्रयास दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस दौरान एटक हीप के अध्यक्ष मनमोहन कुमार ने कहा कि इस बजट के अंदर श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। एटक यूनियन मांग करती है श्रमिकों के भविष्य निधि फंड को टैक्स के दायरे से बाहर किया जाए तथा श्रमिकों के लिए एक आकर्षक पेंशन योजना लागू की जाए जिससे श्रमिकों का भविष्य सुरक्षित हो सके। एटक के प्रदेश अध्यक्ष एमएस त्यागी ने कहा कि वर्तमान सरकार बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने मे विफल रही है। मध्यम वर्ग की कमाई के पैसो को पूंजीपतियों को सुपुर्द करने पर तुली हुई है। इस दौरान जिलाध्यक्ष मुनारिका यादव, महामंत्री दीपक शांडिल्य, सुभाष त्यागी, दीपक कुमार, भूषण मेहता, गजेन्द्र कुमार, प्रदुमन त्यागी, रवि राय, गोपाल शर्मा, रजनीश धीमान, पवन कुमार, रोहित सिंह, तरुण डूडेजा, नईम खान, विकास चौधरी, सचिन शर्मा, एमएस वर्मा, कालूराम जयपुरिया, विजयपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।