आज घोषित होगा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन
रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन की आज शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्व मंदिर ऊखीमठ में घोषणा की जाएगी। इस पवित्र मौके के लिए देवस्थानम बोर्ड द्वारा ओंकारेश्वर मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाया गया है। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग आज महाशिवरात्रि पर शुभ मुहूर्त की घोषणा करेंगे। पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में आज महाशिवरात्रि और केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि निर्धारण के लिए तैयारियां पूरी हो गई है। दानी दाताओं के साथ ही देवस्थानम बोर्ड द्वारा मंदिर की साज सज्जा की गई है। मंदिर को सुंदर फूलों से सजाया गया है। इस कार्यक्रम के लिए केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग और चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ऊखीमठ पहुंच गए हैं। सभी को इस पल का बेसब्री से इंतजार है। इस मौके पर देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, पुजारी शिवशंकर लिंग, पुजारी बागेश लिंग, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी, आशाराम नौटियाल, डॉ हरीश गौड़, मनोज शुक्ला, पारेश्वर त्रिवेदी, पुष्कर रावत, प्रेम सिंह रावत, विदेश शैव आदि मौजूद थे।