आज से आमरण अनशन पर बैठेंगे देवीधुरा डिग्री कॉलेज के छात्र

Spread the love

चम्पावत। देवीधुरा के छात्रों का सांकेतिक धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं होने से नाराज छात्रों ने रविवार से आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है। शनिवार को छात्रों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहना था कि सरकार ने कॉलेज तो खोल दिया, लेकिन व्यवस्थाएं व सुविधाएं देना भूल गई। कॉलेज में न विषय हैं और न ही शिक्षक। इसके चलते यहां के युवाओं को शिक्षा लेने के लिए लोहाघाट-चम्पावत की दौड़ लगानी पड़ रही है। कहना है कि कॉलेज भवन का निर्माण कार्य सहित एमएससी, बीएससी, बीकॉम, एमकॉम की कक्षाओं का संचालन और बीए में ही भूगोल, इतिहास, शिक्षाशास्त्र विषय खोलने को लेकर सरकार की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इससे आहत छात्रों ने रविवार से आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है। धरने पर बैठने वालों में सचिव गोकुल राम, कोषाध्यक्ष नीरज जोशी, विवि प्रतिनिधि चेतन चम्याल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *