आज से श्राद्ध पक्ष शुरु, पितरों को दें तर्पण
देहरादून। मंगलवार(आज) से शुरू हो रहा श्राद्ध पक्ष 17 सितंबर तक रहेगा। जबकि 18 सितंबर से मलिन मास आरंभ हो जाएगा। मंगलवार पूर्णमासी को पितरों के लिए उनके वंशजों द्वारा तर्पण किया जाना शास्त्र सम्मत है। यद्यपि मंगलवार सुबह 9.40 तक चतुर्दशी तिथि रहेगी। परंतु शास्त्रों के अनुसार पितरों का तर्पण उदय व्यापिनी तिथि में नहीं अपितु उत्तरार्ध तिथि में किए जाने का विधान है। इसलिए मंगलवार पूर्णमासी को पितरों के लिए उनके वंशजों द्वारा तर्पण किया जाना शास्त्र सम्मत है। जिन लोगों का पूर्णमासी का व्रत रहता है वह दोपहर 2 बजे तक व्रत रखकर पितरों का स्मरण कर उन्हें खीर पूरी अर्पण कर भोजन कर सकते हैं। मंगलवार से शुरू होकर 17 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या के साथ पितृपक्ष का समापन होगा। उसके बाद 18 सितंबर से मलिन मास आरंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि स्त्रियों की मृत्यु प्रसव पीड़ा के दौरान अथवा जिन बच्चों की मृत्यु जन्म लेते ही हो जाती है, उनके लिए अष्टमी तिथि के दिन श्राद्ध करना उत्तम रहता है।