आज तीन घंटे ठप रहेगा ट्रकों का संचालन

Spread the love

ऋषिकेश। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी के पास ट्रकों के लिए एक साल से नहीं खुलने पर ट्रक ऑपरेटर आंदोलन की तैयारी में है। शासन-प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए शुक्रवार को ट्रक ऑपरेटर सुबह 9 से 12 बजे तक ट्रकों का संचालन बंद रखेंगे। तीन घंटे ट्रक सड़कों पर नहीं चलेंगे। इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो आंदोलन तेज करेंगे। गुरुवार को उत्तराखंड ट्रक ट्रांसपोर्ट परिवहन महासंघ की संयुक्त रोटेशन यात्रा बस अड्डा परिसर स्थित होटल में हुई बैठक में पर्वतीय रूट के ट्रक ऑपरेटर्स शामिल हुए। बैठक में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे को तोताघाटी के समीप ट्रकों के लिए एक साल से बंद रखने पर आक्रोश जताया गया। महासंघ के अध्यक्ष जगमोहन सकलानी ने आह्वान किया कि एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी, तभी शासन प्रशासन जागेगा। लंबे समय से भारी वाहनों के लिए श्रीनगर हाईवे बंद होने से ट्रकों को श्रीनगर गढ़वाल पहुंचने के लिए 60 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है। इससे आर्थिक बोझ पड़ने के साथ ही समय भी ज्यादा खराब हो रहा है। महासंघ के महासचिव मनोज ध्यानी ने बताया कि संगठित होने से सरकार पर दबाव बना सकेंगे। लिहाजा चक्का जाम के दौरान ट्रक सड़क पर दौड़ते नजर नहीं आने चाहिए। सर्वसम्मति से शुक्रवार को तीन घंटे सांकेतिक चक्का जाम रखने का ऐलान किया। चेताया कि फिर भी शासन प्रशासन ने हाईवे नहीं खोला तो हाईवे पर चक्का जाम जैसे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मौके पर विक्रम मोहन कोठारी, गजेंद्र सिंह नेगी, रोशनलाल, एचएस रावत, संजीत भट्ट, कान सिंह रावत, करण सिंह, कमल जोशी, प्रमोद जोशी, नरेश नौटियाल, सुभाष उनियाल, सुभाष बिष्ट, आनंद तिवारी, सतेंद्र सिंह, राजेश खंडूड़ी, संदीप गैरोला, राजेश राणा, कृष्णानंद बडोनी, सुरेंद्र राणा, नरेश, शिवशंकर कोठारी, वीरेंद्र भट्ट, सोवेंद्र बुटोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *