वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान समिति की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री अजय कुमार ने कहा कि बेहतर समाज निर्माण में एक शिक्षक की सबसे बड़ी भूमिका होती है। गुरु से ज्ञान प्राप्त कर ही छात्र जीवन के मार्ग पर आगे बढ़ता है। कहा कि बेहतर समाज निर्माण में दिए जा रहे शिक्षक के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
शुक्रवार को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान समिति की ओर से शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह का शुभारंभ संग्ठन मंत्री अजय कुमार, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, लैंसडौन विस के विधायक दिलीप रावत, महापौर शैलेंद्र रावत, व समिति अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अजय कुमार ने कहा कि शिक्षक हमें जीवन की तरक्की का मार्ग दिखाता है। इसलिए हमें अपने शिक्षकों के वचनों पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। विस अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक एक ऐसी नौकरी है, जो कभी खत्म नहीं होती। कहा कि एक शिक्षक जीवन भर अपने ज्ञान के माध्यम से लोगों को समाज को सुदृढ़ करने का कार्य कर सकता है। कहा कि उन्होंने शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए उन्हें महसूस हुआ कि शिक्षक सिर्फ बच्चों को पढ़ाई के लिए तैयार नहीं करते, बल्कि बेहतर समाज के निर्माण में अहम भूमिका का भी निर्वहन करता है। समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र और भविष्य के सचेतक है। बिना शिक्षकों के सम्मान के एक आदर्श समाज की परिकल्पना अधूरी है। कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद के साथ ही तेरह शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही राइंका कोटद्वार को विशिष्ट विद्यालय का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। इस मौके पर सुनील रावत, सुरेश शर्मा, कमल नेगी, ऋतु चमोली, पंकज भाटिया, हेमंत गौड़, गौरव मिश्रा, अनीता आर्य, अनुराग कोटनाला, हरि सिंह पुंडीर, विजय सिंह रावत सहित अन्य मौजूद रहे। संचालन राकेश मोहन ध्यानी ने किया।