उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में अजय बिष्ट ने हासिल की 14वीं रैंक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मेहरबान सिंह कंडारी राजकीय इंटर कालेज स्यूंसी के छात्र अजय बिष्ट ने उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल में प्रदेश स्तर पर 14वीं रैंक हासिल कर जिले के साथ बीरोंखाल ब्लाक का नाम रोशन किया। छात्र को उनके घर स्यूंसी में बंधाई देने वालों तांता लगा हुआ है। वहीं छात्र ने सफलता का श्रेय गुरुजनों के साथ माता-पिता को दिया हैं। अजय बिष्ट ने बताया कि वहां आगे चल कर आईएएस बन कर देश सेवा करना चहाते हैं।
बीरोंखाल के मेहरबान सिंह कंडारी राजकीय इंटर कॉलेज स्यूंसी के छात्र अजय बिष्ट के पिता रमेश सिंह बिष्ट ने बताया कि वह खेतूमासी के रहने वाले हैं और भारतीय स्टेट बैंक स्यूंसी में नौ सालों से अस्थाई दैनिक वेतन भोगी के पद पर कार्यरत हैं। माता विनिता देवी स्यूंसी किराए के घर पर सिलाई का कार्य करती हैं। उन्होंने बताया कि अजय की गणित में टयूशन लगा रखी थी। प्रधानाचार्य मेहरबान सिंह कंडारी जगत राम लखेड़ा ने कहा कि उन्हें अजय बिष्ट पर पूरा भरोसा था कि वहां जरूर हाईस्कूल में अच्छे नंबर लाएगा। कहा कि अजय पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी अग्रणी रहा है। उसने पौड़ी गढ़वाल के साथ बीरोंखाल ब्लाक का नाम रोशन किया है।