चमोली। आस्था और समर्पण का अद्भुत संसार है। बांके बिहारी श्री ष्ण की जन्मस्थली से पिछले 10 वर्षों से मोटर साइकिल से फूलों से बने हर्बल गुलाल लेकर मथुरा से आने वाले भक्त अजय तिवारी इस बार भी भगवान बदरी विशाल के लिए गुलाल लेकर जोशीमठ नृसिंह भगवान के दरबार में पहुंचे और अपने आराध्य बांके बिहारी कान्हा के निमित्त लाये गुलाल को भगवान नृसिंह को समर्पित किया। जोशीमठ नृसिंह मंदिर में पहुंचे श्रीष्ण भक्त अजय तिवारी ने लौट कर शिव भूमि गोपेश्वर में बताया कि भगवान को होली में गुलाल भेंट करने की प्रेरणा बदरी विशाल से ही मिली है। शीतकालीन प्रवास के दौरान भगवान बदरी विशाल की पूजा अर्चना जोशीमठ नृसिंह मंदिर और योग ध्यान बदरी पांडुकेश्वर में होती है। इस अवधि में होली का पवित्र गुलाल अबीर लेकर मथुरा से आने वाले भक्त अजय तिवारी भगवान के चरणों में होली खेलने को अपना सौभाग्य मानते हैं। 109 बार बाइक से मथुरा से बदरीनाथ की यात्रा कर चुके अजय तिवारी ने बताया वे 2000 से बदरीनाथ की यात्रा कर रहे हैं और मोटर साइकिल से ही बदरीनाथ की यात्रा करते हैं।