कॉमेडी फिल्म फ्रैंचाइज धमाल की चौथी किस्त का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने रेड 2 के बाद अपनी अगली फिल्म धमाल 4 की शूटिंग शुरू कर दी है. अजय देवगन ने फिल्म के शेड्यूल और स्टार कास्ट के बारे में जानकारी देते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. फिल्म में नए सितारे शामिल हुए हैं.
अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म रेड 2 के लिए कमर कस लिए हैं. कुछ दिन पहले ही फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया था. यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. रेड 2 के बाद अजय देवगन ने अपने आगामी प्रोजेक्ट धमाल 4 का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है.
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर धमाल 4 के स्टार कास्ट, शूटिंग शेड्यूल के बारे में डिटेल साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, पागलपन वापस आ गया है. धमाल 4 की धमाकेदार शुरुआत हुई. मालशेज घाट का शेड्यूल पूरा, मुंबई शेड्यूल शुरू. चलिए हंसी का दंगल शुरू करते हैं.
तस्वीर के अनुसार, धमाल 4 का निर्देशन इंद्र कुमार करेंगे, जिन्होंने पिछले सभी भागों का निर्देशन भी किया है. देवगन फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली धमाल 4 में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और जावेद जाफरी जैसे कलाकारों की टोली मुख्य भूमिकाओं में नजर आएगी.
फिल्म मेकर्स ने कहा कि वे इस बात से सहमत हैं कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी. फिल्म के 2025 के अंत तक बड़े पर्दे पर आने की उम्मीद है. हालांकि, इस बारे में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार हैं.
2007 में रिलीज हुई धमाल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. अपने मजेदार सीन और कहानी के लिए इसे काफी प्रशंसा मिली. पहले भाग की सफलता के बाद, मेकर ने 2011 में डबल धमाल और 2019 में टोटल धमाल बनाई और ये दोनों पार्ट ने दर्शकों को खूब हंसाया. अब देखना होगा कि धमाल 4 में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा.